West Bengal में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक तापमान
बढ़ गया है।
BJP ने सत्ताधारी TMC को कड़ी टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। अपने चुनावी अभियान को
तेज करने के लिए भाजपा ने प्रदेशभर में रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया है।
पार्टी जल्द ही रथयात्रा का ऐलान करने वाली है।
BJP कब निकलेगी रथ यात्रा?
जानकारी के मुताबिक रथयात्रा फरवरी के महीने में शुरु होगी।
यह रथयात्रा West Bengal के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।
रथयात्रा की कमान प्रदेश के सीनियर नेताओं के हाथों में होगी।
इस बार बंगाल में सत्ताधारी तीएमसी और BJP के बीच कड़ी टक्कर
होने के आसार हैं।
-सागरिका
यह भी पढे़ं- Surekha Dangwal बनी Doon University की नई कुलपति