सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ तीसरे दिन बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे।
जिला प्रधान पुष्पेन्द्र सिंगल की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद बिट्टू और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
किसान आंदोलन में बिट्टू के दिए बयानों को लेकर भाजपा नेताओं में रोष है।
उन्होंने पुलिस से बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
राज्य का माहौल कर रहे है खराब
धरने के दौरान भाजपा अध्यक्ष सिंगल ने कहा कि बिट्टू भड़काऊ बयान देकर राज्य का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
दूसरे दिन घुमार मंडी मंडल और गुरु नानकपुरा मंडल के कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि भाजपा शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार लोगों की समस्याएं हल करने में नाकाम रही है।
धरने में महासचिव आदि उपस्थित रहे
धरने में महासचिव राम गुप्ता, कांतेंदु शर्मा, उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा, महेश शर्मा, अश्वनी बहल, दीपक गोयल ,
विशाल गुलाटी, पंकज जैन, पूर्व पार्षद इंद्र अग्रवाल, सुमित टंडन, सुमन वर्मा, हरकेश मित्तल, नवल जैन,
कुलविंदर सिंह, हरीश सग्गर, सिम्मी धीर, राजेश सरीन, सम्राट शर्मा, विनोद त्रेहन, अनुराज,
राजेश भनोट, नेहा, सनी वासन, गौरव कालिया अदि उपस्थित रहे।
-शिवम वालिया
यह भी पढ़ें-Most Awaited Web Series 2021: इन वेब सीरीज़ पर रहेगी फैंस की नज़र