भारतीय सिनेमा की युवा पीढ़ी के कामयाब अभिनेता Sidharth Malhotra का आज जन्मदिन है।
Sid ने करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री ली थी।
Sidharth Karan Malhotra का जन्म 16 जनवरी 1985 में हुआ था। उनके पिता का नाम
सुनील और माता का नाम रिम्मी मल्होत्रा है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई डॉन बाॉस्को स्कूल और
नवल पब्लिक स्कूल से हुई थी। और इसके बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के
शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम किया है।
Sidharth Malhotra का करियर
Sidharth ने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिग में अपना करियर बना शुरु कर दिया था।
मॉडलिग में Sid एक मशहूर चेहरा रहे हैं। अपने मॉडलिग करियर में कामयाब होकर Sidharth Malhotra
ने 2010 में बॉलीवुड में एंट्री की। 2010 में दुनियाभर में नाम कमाने वाली फिल्म ‘माइ नेम इज खान’
में करण जौहर के साथ सिध्दार्थ मल्होत्रा सहायक निर्देशक के रुप में कार्य किया।
इसके बाद सिध्दार्थ ने ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) फिल्म में अहम रोल निभाते हुए नजर आए।
इस फिल्म के लिए सिध्दार्थ मल्होत्रा को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए फिल्मफेययर पुरस्कार में
नामांकन मिला।
Sidharth Malhotra की फिल्में
Sidharth Malhotra का बॉलीवुड का सफर बेहद अच्छा चल रहा है।
इस जाने-माने चेहरे ने अपने अभियन से लाखों दिलो में अपनी पहचान बनाई है।
सिध्दार्थ मल्होत्रा ने कई प्रकार की फिल्मों में काम किया है जैसे ‘हंसी तो फंसी’(2014)
यह एक कॉमेडी-ड्रामा था। ‘एक विलेन’ (2014) जिसमें Sidharth ने अपने अभिनय से लोगों के
दिलो में अलग पहचान बनाई, इस फिल्म में Sidharth एक कठोर अपराधी का अभिनय करते हुए
नजर आए। ‘कपूर एण्ड सन्स’ (2016) एक पारिवारिक फिल्म थी, इस फिल्म में Sidharth ने
लेखक की भूमिका निभाई। ये दो फिल्में सिध्दार्थ मल्होत्रा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली
फिल्में रही हैं, और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने काफी अधिक अच्छी रही।
सिध्दार्थ मल्होत्रा ने ब्रदर्स(2015), बार बार देखो (2016), ए जेन्टलमैन(2017), इत्तेफाक ( 2017),
अय्यारी (2018), जबरिया जोड़ी, मरजावां (2019), शेरशाह (2020) आदि फिल्मों में
Sidharth ने अभिनय किया है।
–प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें- Biden के शपथ ग्रहण समारोह में चार चांद लगाएंगी हॉलीवुड हस्तियां