
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रामगांव थाना क्षेत्र मेटुकहा निवासी व्यक्ति ने खेतों में तार की बाड़ लगाकर उसमें करंट लगा रखा था। गांव निवासी मासूम भाई-बहन खेत में मटर तोड़ने गए थे। खेत में लगी बाड़ में दौड़े करंट की चपेट में आने से मासूम भाई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसी बालिका को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। घटना से परिवारजन में कोहराम मच गया।
रामगांव इलाके के मेटकुहा गांव निवासी आठ वर्षीय मुन्नी देवी पुत्री रामसमुझ अपने छोटे भाई सात वर्षीय आकाश के साथ घर से खेत में लगे मटर तोड़ने के लिए गई थी। जानवरों से फसल को बचाने के लिए पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने अपने खेत में कटीले तार बिछा उसमें करंट दौड़ा दिया था। जैसे ही दोनों खेत के पास पहुंचे तो वे दोनों करंट की चपेट में आ गए। हादसे में आकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बहन गंभीर रूप से झुलसकर खेतों में पड़ी रही। जानकारी पाकर परिवारजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अभय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में घायल बालिका को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
-शुभांगी कुमारी
यह भी पढ़े-म्यांमार के यांगून के कई शहरों में लागू हुआ मार्शल कानून