BSF ने PAK के 2 घुसपैठियों को मार गिराया
बीएसएफ ने यहां अजनाला सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ करते दो पाकिस्तानियों को मार गिराया। साथ ही उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल और दो दर्जन से ज्यादा गोलियां बरामद हुई हैं। उधर, कश्मीर में सिक्युरिटी फोर्स आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रही है। पिछले हफ्ते कश्मीर में एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तारिक भट नाम के आतंकी को मार गिराया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक डीआईजी बीएसएफ जेएस ओबेरॉय ने बताया, जवानों ने घुसपैठियों को सरेंडर करने को कहा। जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो गोली मार दी।
बीएसएफ ने शाहपुर के अजनाला सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान के 2 घुसपैठियों को देखा था।
बीएसएफ के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, घुसपैठियों के पास से 4 किलो हेरोइन, मैगजीन, 7.62 एमएम की 23 राउंड गोलियां, 9 एमएम की पिस्टल और मैगजीन, पाक की सिम के साथ मोबाइल और पाकिस्तान के 20 हजार रुपए भी मिले।
जब फोर्स ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की तो गोलीबारी की। इसके बाद हमारे जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों मारे गए। पूरे इलाके में सर्चिंग भी की गई।”