Budget 2021 में केंद्र सरकार ऑटोमाबोइल क्षेत्र को लेकर नई नीति लाने की तैयारी में है।
जानकारी के मुताबिक आगामी 1 फरवरी को पेश होने वाले Budget में
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई वाहन नीति की घोषणा कर सकती हैं।
बताया जा रहा है कि सरकार की योजना प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों
को पूरी तरह प्रतिबंधित कर इको-फ्रेंडली वाहनों को बढ़ावा देने की है।
केंद्रीय Budget 2021-22 में इसको लेकर अहम घोषणा हो सकती है।
केंद्र सरकार लंबे वक्त से वाहन नीति को लेकर फैसला लेने की तैयारी में थी,
मगर अलग-अगल स्तर पर काम रुका होने के चलते अंतिम निर्णय नहीं हो पाया था।
इस नीति के लागू होने से ऑटोमोबाइल निर्माताओं को फायदा होगा।
Budget में नई नई वाहन नीति
Budget में सरकार की नई नीति से ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा मिलने की पूरी उम्मीद है।
इस नीति के लागू होने से व्यापक पैमाने पर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर
पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगेगा जिसके बाद नए वाहनों की बिक्री होगी।
वर्ष 2020 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने प्रदूषण
फैलाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए कैबिनेट नोट तैयार किया था।
यह भी पढ़ें- मकर संक्रांति के स्नान के साथ हरिद्वार महाकुंभ का श्रीगणेश, लाखों ने लगाई डुबकी