केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम Budget पेश किया।
बजट में वित्त मंत्री ने कई अहम ऐलान किए । 2021-22 बजट में
कोरोना के चलते सबसे ज्यादा ध्यान स्वास्थ्य क्षेत्र का रखा गया है।
वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य Budget को 94 करोड़ से बढ़ाकर 2.3 लाख करोड़
रुपये करने का ऐलान किया। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के
लिये 35 हज़ार करोड़ रुपये का प्रावधान कर वित्तमंत्री ने बड़ी राहत दी है।
Budget के अहम ऐलान
LIC में अगले साल IPO लाया जायेगा। बीमा क्षेत्र में अब विदेशी निवेश को
बढ़ाया जायेगा, विदेशी निवेश को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत किया
गया है। बुज़र्गों का ध्यान रखते हुए बड़ा फैसला किया गया है जिसके तहत
75 साल से ज्यादा उम्र वालों को अब इनकम टैक्स नहीं देना होगा।
Budget 2021 से लद्दाख को मिला बड़ा तोहफा
Budget 2021 में वित्त मंत्री ने लेह लद्दाख को बड़ा तोहफा दिया है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने लेह लद्दाख में सैन्ट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की।
इसके अलावा 100 नए सैनिक स्कूल बनाने की भी घोषणा की गई है।
भारतीय रेलवे ने भारत के लिए राष्ट्रीय रेल योजना-2030 तैयार की है।
योजना 2030 तक भारतीय रेलवे प्रणाली को भविष्य के लिये तैयार करने की है।
देश में वर्तमान में 702किमि की मैट्रो सेवा चल रही है, साथ ही साथ ओर 27 शहरों
में 1016 किमी लंबी मैट्रो सेवा का निर्माण करा जा रहा है। मैट्रो रेल प्रणाली के लिए
दो नई तकनीक मैट्रोलाइट और मैट्रोनियो को भी लॉन्च किया जाएगा जिससे कम
किराया देकर लोग मैट्रो सेवा का पूरा लाभ उठा सकेंगे।
दिल्ली में कुछ दिनों पहले चल रहे किसान आंदोलन के बाद किसानों को पर्याप्त
ऋण प्रदान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में कृषि ऋण के लक्ष्य को बढ़ाकर
16.5 लाख करोड़ रुपये किया गया है।
राही
यह भी पढ़ें-Kalyani River को स्वच्छ बनाने का लिया फैसला