
साल 2021-22 का आम Budget सोमवार को पेश किया जाएगा।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह तीसरा बजट होगा।
उधर, लंबे लॉकडाउन के चलते नौकरियों पर पड़े असर के बाद
आम Budget से युवाओं ने उम्मीद जताई है कि आम बजट से रोजगार
के रास्ते खुलेंगे। आम बजट से युवाओं को काफी उम्मीदें है।
उत्तराखंड सरकार को आज केंद्रीय बजट से ग्रीन बोनस की उम्मीद है।
सरकार चाहती है कि पर्यावरण सेवाओं के बदले केंद्र सरकार उसे
कम से कम सात हजार करोड़ रुपये सालाना धनराशि दे।
इस धनराशी का इस्तेमाल वह राज्य के विकास की खाई को पाटा
जा सके। राज्य सरकार की अपेक्षा के अनुसार यदि केंद्र ग्रिन बोनस
की मुराद पूरी करता है तो इसका बड़ा फायदा राज्य सरकार को नई
योजनाओं को शुरु करने में मिलेगा। वहीं, आज Budget से केवल सकार
को ही नहीं महिलाओं, नौकरीपेशा, किसानों को भी राहत की आस है।
Budget में रेल किराए में छूट और सुविधाओं की उम्मीद
केंद्र सरकार की ओर से संसद में आज पेश होने वाले रेल Budget में जहां
करोबारियों को माल भाड़े में कमी और विभागीय अधिकारियों,
कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना को नए सिरे से बहाल किए
जाने की उम्मीद है। वहीं आम लोगों का मानना है कि सरकार को
रेल किराए में छूट देने के साथ ही अधिक सुविधाएं मुहैया कराने
पर जोर देना चाहिए।
-संध्या कौशल
यह भी पढ़ें-Uttarakhand अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा सिपाहियों की भर्ती