
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री Mamata Banerjee के घर के सामने से सड़क के किनारे पर
जले हुए नोट मिलने के बाद बीजेपी हमलावर हो उठे। BJP ने पुलिस से जांच की
मांग की है कि आखिरकार कैसे मुख्यमंत्री के घर के सामने इतने सारे जले हुए नोट आए।
गौरतलब है कि Mamata Banerjee के काली घाट में जो घर है और प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर
के पास ही रविवार को सड़क किनारे बहुत सारे जले हुए नोट बिखरे हुए मिले थे।
जब वहां के लोगों की नजर में मंदिर के पास 10, 20, 50 और 500 के जले हुए नोटों के
टुकड़े बिखरे हुए मिले तो वह खबर आसपास के इलाके में फैल गई।
उसके बाद वहां पर रुपए बटोरने के लिए लोगों की भीड़ जम होगी।
कुछ लोग तो नोट के साथ वीडियो बनाते हुए भी नजर आए।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मामले की जांच करने के लिए स्थान पर मौजूद हुए।
मुखर्जी घाट के किनारे से प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिकवहां पर रुपए की बोरियां देख के
लोगों ने उसे खोला तो देखकर हैरान रह गए। उस बोरियों में 10, 20, 50 और 500
रुपये की नोट बरामदहुए।
BJP ने क्या बोला
अब इस मामले पर सियासीगरमाने लगी।पुलिस को जांच के लिए BJP के पूर्व राष्ट्रीय
सचिव राहुल सिन्हाने आदेश दिया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के पास कैसे यह
जले हुए नोट मिले। यह सामान्य बात नहीं है।उसकी जांच होनी चाहिए और यह नोट
कहां से आए पता करनी है।इसके पीछे क्या राज है, यह काला बाजारी है क्या?
उसकी भी जांच करनी है।
पुलिस का जांच
पूरे घटना के ऊपर जांच करने के बाद पुलिस ने बताया कि यह असली रुपए प्रतीत
नहीं हो रहे थे, लेकिन लगता है कि यहां पर किसी ने पैसे लाकर बोरिया को जला
दिया है।लेकिन इतने पैसे किसके है और किस ने यहां पर फेंका इस चीज की पता
लगाने के लिए यहां के आसपास के सीसी कैमरा की जांच करेंगे।
पता करने के लिए फॉरेंसिक लैब में कुछ नोट भेज दिया गया है।
अब इसकी असलियत बाहर आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh: सरकार ने जारी की मेले के लिए गाइडलाइन