सगंध पौधा केन्द्र ने किसानो को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेशभर के किसानों को नई खेती की पहल योजना से भांग की खेती के बारे में अवगत कराया गया ।
जिससे किसान इस खेती से लाभ उठा पांएगे । सगंध पौधा केन्द्र द्वारा किसानो को भांग की खेती के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी।
प्रदेश भर के किसानो ने पिछले एक साल से काफी नुकसान उठाया है। जिसे देख सगंध पौधा केन्द्र ने किसानो को भांग खेती योजना से लाभान्वित किया।
जिससे किसानो को अच्छा खासा लाभ हो सकेगा । सगंध पौधा केन्द्र सेलाकुई ( देहरादून)
के अधिकारियो के अनुसार एक नाली से सैकड़ो हैक्टेयर खेती करने वाले किसानो को भांग की खेती से लाभ हो पाएगा ।
सगंध पौधा केन्द्र सेलाकुई (देहरादून) को इसका नोडल विभाग बनाया गया है।
जिसमें किसान संबधिंत विभाग से संपर्क कर खेती कर सकेंगे। किसानो को इस खेती से काफी लाभ होने वाला है,
इस खेती सें सबसे ज्यादा फायदा यह है,कि जंगली जानवर इस खेती को नुकसान नही पहुँचा सकते ।
सगंध पौधा केन्द्र के वरिष्ट तकनीकी सहायक सुनील बर्थवाल ने बताया की,
इस खेती को जानवर नुकसान नही पहुंचा सकते।
कपड़े तैयार करने में काम आती है भांग की रेशे
विशेषज्ञो के अनुसार भांग की रेशो से कपड़े तैयार किये जाते है।
साथ ही भांग विभिन्न दवांइयो में भी प्रयोग किया जाता है।
और बीज में अमेगा थ्री तथा अमेगा सिक्स जैसे प्रोटीन भी पाये जाते है।
किसानो को विपड़न की भी जी दी जाएगी सुविधा
विभागीय अधिकारीयो के अनुसार किसानो को विपड़न की सुविधा भी दी जाएगी।
जिससे किसान गुलाब, तेजपत्ता खेती के साथ भांग की खेती का भरपूर लाभ उठा सकेंगे।
-किरन
यह भी पढ़ें-Mumbaikar First Look: करण जोहर ने फिल्म ‘मुंबईकर’ का फर्स्ट लुक किया लांच