
हरियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की
आर्थिक शाखा ने धोखाधड़ी के एक मामले में केस दर्ज किया है।
सपना के अलावा 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।
बताया जा रहा है कि सपना चौधरी को जल्द ही दिल्ली पुलिस के सवालों का सामना भी करना पड़ सकता है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल कंपनी ने सपना चौधरी पर अग्रीमेंट तोड़ने और
एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट्स को चुराने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना, उनकी मां, उनके भाई-भाभी और
बहन पर 50 लाख रुपये से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
शिकायतकर्ता ने साल 2018 से सपना और उसके
परिवार द्वारा की गई धोखाधड़ी की विस्तृत शिकायत करते हुए नौ पन्नों की एफआईआर कराई है।
एफआईआर के मुताबिक कंपनी ने सपना चौधरी पर आरोप लगाया है कि
जब बिग बॉस में जाने के बाद भी सपना चौधरी करियर ढलान की ओर बढ़ रहा था
तो सपना और उनके परिवार की कई मिन्नतों के बाद कंपनी ने उनका काम लिया था।
आरोप है कि बाद में सपना और उनके परिवार ने जरूरी कारण बताते हुए
कंपनी से कई बार लाखों रुपये उधार के रूप में लिए और फिर पूरी रकम नहीं लौटाई।
सपना चौधरी के जिंदगी के कुछ पहलू
सपना चौधरी ने पिछले साल तकरीबन 5 साल से रिलेशनशिप में रहने के बाद हरियाणवी सिंगर,
लेखक और मॉडल वीर साहू के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन इसकी खबर किसी को नहीं थी।
इस खबर का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने बेटे को जन्म दिया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सपना धमाकेदार दस्तक दे चुकी हैं।
उन्होंने ‘नानू की जानू’, ‘भांगओवर’ और ‘वीरे की वेडिंग’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किया है।
सपना का डांस खूब पसंद किया जाजा है। सपना टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं।
-अंशिका गौड़
यह भी पढ़े-एस्ट्राजेनेका-वैक्सीन ऑक्सफोर्ड को, WHO ने दी मंजूरी