अल्मोड़ा जिले में चार आरोपियों के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया हैँ।
भतरौंजखान पुलिस ने चार लोगों को कार में पुलिस का स्टीकर
लगाकर गांजे की तस्करी करने पर गिरफ्तार किया हैं।
बताया जा रहा हैं भतरौंजखान पुलिस ने मोहान पुलिस सहायता केंद्र में चेकिंग अभियान चलाया हैं।
जिसके चलते स्विफ्ट डिजायर कार में पुलिस का स्टीकर लगा देखकर उसे रोका गया।
सभी आरोपी गांजे को काशीपुर बेचने ले जा रहे थे।
कार में सवार लक्ष्मीपुर पट्टी ऊधमसिंह नगर निवासी भूरे खां,
कुमाऊं कॉलोनी काशीपुर निवासी कार्तिक दीक्षित और काशीपुर निवासी की हर्ष रावत पुलिस ने तलाशी ली।
तीनों के पास से पुलिस को 10 किलो 768 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
गांजे की कीमत लगभग 48 हजार रुपये बताई जा रही है।
बस में की जा रही नशीले पदार्थों की तस्करी
इसके अलावा एक अन्य युवक दीपक नेगी निवासी बुड़ाखोली को जीएमओयू
बस में गांजे की तस्करी करने पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जी दीपक नेगी के कब्जे से नौ किलो
250 ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी कीमत करीब 42 हजार रुपये आंकी जा रही है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साथ ही उनकी कार भी जब्त कर दी गई है।
-दीपाली टाँक
यह भी पढ़े- जिस भाषा में फिल्में बने उसी भाषा में हो पात्रों के नाम