CAT 2020
भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित 20 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) समेत देश के विभिन्न प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में (एमबीए)
कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन होने जा रहा है।
अब तक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार CAT परीक्षा 29 नवंबर 2020 को होनी है।
तो आईे इस परिक्षा से जुड़े कुछ जरुरी प्वाइंट्स को जानते हैं।
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा।
CAT 2020 परीक्षा में नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा
के दौरान कंप्यूटर माउस से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस के सही विकल्प का इस्तेमाल करना होगा।
परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न एमसीक्यू होंगे, हालांकि कुछ नॉन-एमसीक्यू भी होंगे।
कंप्यूटर के कीबोर्ड का इस्तेमाल करने से सिस्टम तुरंत लॉक हो जाएगा।
नॉन-एमसीक्यू प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को स्क्रीन पर दिये गये वर्चुअल की-बोर्ड का ही इस्तेमाल करना होगा।
CAT परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
उम्मीदवार वर्चुअल कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
पीडब्ल्यूडी कटेगरी के उम्मीदवारों को 13 मिनट और 20 सेकेंड का अतिरिक्त समय प्रति सेक्शन दिया जाएगा।
शिवम वालिया
यह भी पढें-अक्षय कुमार निर्मित दुर्गामती का ट्रेलर हुआ रिलीज