
अर्नब गोस्वामी के REPUBLIC BHARAT चैनल पर ब्रिटेन ने लगया 20 लाख का जुर्माना,
REPUBLIC BHARAT चैनल पर आरोप लगा है
कि टीवी डिबेट ‘पूछता है भारत’ में हेट स्पीच के नियमों का उल्लंघन किया है।
पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी
एक ओर नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर (ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाले नियामक ऑफकॉम) ने
REPUBLIC टीवी के ब्रिटेन में हिंदी समाचार चैनल पर 20,000 पाउंड का जुर्माना लगाया है।
जो कि भारतीय मुद्रा में 20 लाख रुपए के करीब है।
वर्ल्ड-व्यू मीडिया नेटवर्क लमिटेड के खिलाफ बीते दिन एक आदेश जारी हुआ है
कि ऑफकॉम ने कहा है कि 6 सितबंर 2019 को अर्नब गोस्वामी के शो ‘पूछता है भारत’
कार्यक्रम में ऑफकॉम एग्जीक्यूटिव ने पाया है कि इस प्रोग्राम में काफी हेट स्पीच है
और यह काफी अपमानजनक है, जो कि नियम 2.3, 3.2 और 3.3 का उल्लंघन करता है।
शो ‘पूछता है भारत‘ कार्यक्रम में आपत्तिजनक शब्द
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर ऑफकॉम के आदेश में कहा गया है
कि REPUBLIC BHARAT के ‘पूछता है भारत’ के शो मे ऐसे बयान शामिल थे,
जो पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ घृणा फैलाने वाले भाषण थे।
अर्नब गोस्वामी के शो में पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां थी।
किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचने पर यहां ऑफकॉम की नजर में अपराध है।
रेग्युलेटर ने REPUBLIC BHARAT चैनल के लिए गाइडलाइंस भी दिए हैं।
इसके तहत चैनल में आपत्तिजनक शब्द प्रयोग करने वाले किसी भी
प्रोग्राम को दोबारा टेलीकास्ट न करने के निर्देश दिऐ हैं
और यह भी कहा गया है कि ऑफकॉम के फाइंडिंग्स को भी चलाना होगा।
यह भी पढ़े- AMU की सौंवी वर्षगांठ, प्रधानमंत्री कर रहे हैं ऑनलाइन संबोधन