
देवस्थानम बोर्ड चारधाम यात्रा 2021 की तैयारियों के होमवर्क में जुटा है। वाको
के बारे में गढ़वाल आयुक्त और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा
चारधाम को लेकर तैयारियों के निर्देश निर्देश है। । ही उन्होंने बताया है
है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ में अतिआवश्यक निर्माण कार्यो की रुप रेखा तय की जा रही है
हो रहा है। अगामी मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा का होमवर्क
भी तैयार किया जा रहा है। केदारनाथ में रावल और पुजारी निवास, भोगमंडी निर्माण कार्य
शुरू किए जाने की कार्य योजना भी बन रही है।
उत्तराखंड चारधाम प्रबंधन बोर्ड ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री सतपाल को सम्मानित किया
महाराज के निर्देश निर्देशन में वर्ष 2020 में चारधाम यात्रा का सफल संचालन हुआ।
यह कोई कोरोना संक्रमण चारधाम यात्रा में शून्य रहा और यात्रा बिना किसी बाधा के संपन्न हुई।
बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह बीते कल बद्रीनाथ का स्थलीय निरीक्षण
किया हुआ। वहीं शीतकाल सुरक्षा में तैनात जवानों से मुलाकात की और उनका हाल चाल पूछा।
उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ धाम तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग दुरुस्त है। और बर्फ भी
आंशिक रूप से मौजूद है। धाम में स्थिति सामान्य है। जिसमें समय से पहले चारधाम यात्रा
की तैयारियों को शुरू किया जा सकेगा।
किरन
यह भी पढ़ें- कोच ने कहा कि सचिव टीम के पद से इस्तीफा दे दिया, गंभीर शुल्क लगाया