
भारत के जाने-माने बल्लेबाज Cheteshwar Pujara का आज जन्म दिन है।
पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 में गुजरात के राजकोट में हुआ था।
पुजारा घरेलू टीम और इंडियन प्रीमियर लींग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते हैं।
Cheteshwar Pujara का करियर
चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की वह मजबूत कड़ी हैं जिनकी वजह से
ड्रेसिंग रूम में बाकी खिलाड़ी निश्चिंत दिखाई देते हेैं।
इनका अभी तक का सफर क्रिकेट में अच्छा रहा है। Cheteshwar Pujara ने टेस्ट क्रिकेट
में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में घरेलू श्रृंखला के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में पदार्पण किया।
चेतेश्वर पुजारा पांचवे भारतीय बल्लेबाद है जिसने पहले ही मैच में चौथी पारी में अर्द्धशतक बनाया,
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 206 रन है।
Cheteshwar Pujara अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में कुल 3 दोहरे शतक
लगा चुके हैं जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है।
मां का सपना किया पूरा
चेतेश्वर पुजारा की मां उनकी जिंदगी में अब नहीं है लेकिन उनकी मां रीना ने
एक सपना देखा था जो चेतेश्वर पुजारा ने पूरा किया। चेतेश्वर पुजारा की मां ने
एक दिन सपना देखा कि उनका बेटा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल रहा है।
Cheteshwar Pujara के पिता ने पुजारा का टैंलेंट बेहद छोटी उम्र में पहचान लिया था।
चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा भी रणजी ट्रॉफी में खेले हैं।
आज चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए खेलते है।
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम की रीड हड्डी माने जाते है। चेतेश्वर पुजारा 81
टेस्ट में 6111 रन बना चुके है। औऱ उनकी औसत 47.74 है,
पुजारा ने 18 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।
-प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें- 5 साल से Jail में बंद दंपति बेगुनाह साबित हुए