
Uttarakhand में ‘मुख्यमंत्री मशरुम योजना’ को प्रदेश में लांच करने की तैयारी कर ली है।
बदली परिस्थितियों में घर लौटे प्रवासियों के साथ ही अन्य लोगों को गांव में भी
रोजगार मुहैया कराने के दिशा में राज्य सरकार यह कदम उठाने जा रही है।
जिसमें उद्यान विभाग ने इसका खांका खींच लिया है।
इसके साथ ही अगामी बजट में इस योजना के शुरुआत के लिए 10 करोड़ के
बजट की मांग की है। इस योजना से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा,
वहीं Uttarakhand से पलायन रोकने में मद्द भी करेगा।
साथ ही इस योजना के तहत लगने वाली मशरुम इकाइयों में पैदा होने वाली
मशरुम के विपणन की व्यवस्था भी की जाएगी।
मशरुम की खेती रोजगार के लिए एक ऐसा विकल्प है जो कम लागत में
और कम जगह पर किया जा सकता है।
जहां Uttarakhand के मैदानी क्षेत्रों में कृत्रिम वातावरण में यह खेती की
जाती है तो पर्वतीय क्षेत्रों में प्राकृतिक वातावरण में भी की जा सकती है।
रोजगार मुहैया कराने की दिशा में मशरुम उत्पादन
एक बड़े अवसर के रुप में उभरा है।
-किरन
यह भी पढ़ें-चौरी – चौरा महोत्सव में प्रधानमंत्री एक डाक टिकट जारी करेंगे