मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डॉ. संतोष कुमार की लिखित ‘कोरोना से बचाव: एक सजग पहल नामक पुस्तक का विमोचन किया। दरअसल एम्स अस्पताल के वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने देश में तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देख कोरोना महामारी के बचाव के लिए पुस्तक लिखी जिसका उद्घाटन आज सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।
‘कोरोना से बचाव: एक सजग पहल’ नामक पुस्तक के विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. संतोष कुमार को बधाई देते हुए कहा, कि कोरोना महामारी के प्रकोप से समाज का हर एक वर्ग प्रभावित हुआ है, छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक इस महामारी की चपेट में आए है, साथ ही कहा कि यह पुस्तक हमें कोरोना के प्रकोप से बचाने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें- भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य पहुंचे दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर
डॉ. संतोष कुमार द्वारा लिखित पुस्तक में कोविड महामारी के समय स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों और अनुभवों के साथ- साथ महामारी से बचाव को लेकर अन्य जरुरी जानकारियों को लिखा गया है, साथ ही सभी के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को भी लिखा गया है। पुस्तक के विमोचन के समय पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत, पुस्तक लेखक डॉ. संतोष कुमार व पुस्तक सहायक लेखिका राखी मिश्रा उपस्थित रहे।
सिमरन बिंजोला