
उत्तराखंड में अब जल्द सभी मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसका एलान किया है। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें कोरोना संक्रमण का अधिक खतरा रहता है। शुक्रवार को पवेलियन मैदान में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मीडिया से मिले और उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों को खतरा उठाकर हर तरह के माहौल और परिस्थिति में जाना पड़ता है। जिससे उनके कोरोना संक्रमित होने का डर बना रहता है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मीडियाकर्मियों के टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य सही तरीके से तेजी से किया जा रहा है। साथ ही कोरोना की रोकथाम में भी सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अभी लापरवाही न बरतें और कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी तरह के दी गई गाइडलाइनस का पालन करें।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है। जिससे हम सबको देखते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए तभी कोरोना से बचा जा सकता है।
-मानवी कुकशाल
यह भी पढ़े- आजादी के अमृत महोत्सव में पीएम ने दिखाई हरी झंडी