
उत्तराखंड की महिलाओं और किसानों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत
की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। गुरुवार को मुख्यमंत्री द्वारा शुरु
की गई सीएम घस्यारी योजना को राज्य में लागू कर दिया गया है।
अब पहाड़ों की महिलाओं के कंधों से बोझ कम हो जाएगा।
और पहाड़ों पर चारे की समस्या खत्म हो जाएगी।
जानिए क्या है सीएम घस्यारी कल्याण योजना
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा शुरू की गई सीएम घस्यारी कल्याण योजना
के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के दूरस्थ ग्रामीण पहाड़ी क्षेत्रों के पशुपालकों को पैक्ड
सायलेज, सम्पूर्ण मिश्रित पशुआहार मुहैया कराना साथ ही राज्य की एक लाख
महिलाओं को लाभ पहुंचाना है। और महिलाओं को चारा काटने के कार्य से मुक्त किया जाना है।
इस योजना से किसानों द्वारा पौष्टिक पशुचारे के उपयोग में वृद्धि होगी एवं पशुओं के स्वास्थ्य
और दूध की पैदावार में दोगुना लाभ होगा । साथ ही इस योजना के अन्तर्गत पशुपालकों
के लिए 50% अनुदान पर पैक्ड सायलेज चारा उपलब्ध कराया जाएगा।
और मक्के की खेती के लिए संयुक्त सहकारी खेती से जोड़ जाएगा ।
बता दें कि इस योजना का कुल बजट 19 करोड़ 6 लाख 50 हजार है।
-निशा