
नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में सक्रिय बाल कल्याण समिति गरीब पृष्ठभूमि के बच्चों के बेहतर
भविष्य के लिए सराहनीय काम कर रही है। यह संस्था गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाने के साथ
ही कई तरह के प्रशिक्षण दे रही है। बाल कल्याण समिति अब तक रामनगर क्षेत्र में डेढ़ सौ से
अधिक बच्चों को स्कूल बैग, किताबें, पेन आदि बांट चुकी है। इसके अलावा समिति द्वारा
अब तक 60 से अधिक बच्चे को ताईक्वांडो की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। रामनगर के राजकीय
इंटर कालेज ढुकली के शिक्षक दिनेश चंद्र रावत और रमेश बिष्ट ने बाल कल्याण समिति का गठन किया है।
उन्होंने समिति के माध्यम से बच्चों का भविष्य संवारने की सराहनीय पहल की है। उन्होंने बताया कि यहां
पढ़ने वाले बच्चे संसाधन विहिन क्षेत्रों के रहने वाले हैं। ये लोग कच्चे मकानों में , झोपडियों में रहते है,
यहां ना तो बिजली है, ना शौचालय, और ना ही पीने के लिए स्वच्छ पानी। इन बच्चों
के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। जिन बच्चों को समिति द्वारा पढ़ाया
जा रहा है उनमें से कुछ अनाथ भी हैं।
बच्चों के लिए आयोजित की प्रतियोगिताएं
शिक्षकों ने बताया कि इन बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं। इनमें सामान्य
ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता और अंतर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता
शामिल हैं। उन्होंने बाताया कि समिति द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाता है, तथा छात्रवृति
भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे हैं,
साथ ही स्थानीय कोचिंग संस्थानों में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।इसके
अलावा बीमारी एंव आकस्मिकता के समय निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।
-किरन
do read:- Police को जल्द मिलेगा उत्तराखण्ड में ‘स्मार्ट लुक’