चीन का Chang’e 5 मंगलवार को चांद पर लैंड कर गया है।
वह चांद से करीब 2 किलोग्राम मिट्टी और चट्टान लेकर धरती पर वापस लौटेगा।
ये रोबोटिक मिशन एक हफ्ते पहले लांच किया गया था।
अगले दो दिन चाँद की सतह पर रहकर आसपास के वातावरण का परीक्षण करेगा और कैमरा,
स्पेक्ट्रोमीटर, रडार, स्कूप तथा ड्रिल की सहायता से सतह के सैम्पल इकट्ठा करेगा।
1976 में ऐसे ही एक मिशन पर भेजा गया था सोवियत लूना 24, लेकिन वह सिर्फ 200 ग्राम मिट्टी और चट्टान के सैम्पल लेकर आया था।
24 नवंबर को इस अंतरिक्ष यान को बेहद शक्तिशाली लांग मार्च-5 रॉकेट से हेनान प्रांत से भेजा गया था।
Chang’e 5 का लैंडर चांद की सतह पर मिट्टी और चट्टान निकालेगा
चीनी अंतरिक्ष यान Chang’e 5 का लैंडर चांद की सतह पर खुदाई कर मिट्टी और चट्टान निकालेगा,
फिर इस सैम्पल को लेकर असेंडर के पास जाएगा। असेंडर सैम्पल को लेकर चंद्रमा की सतह से उड़ेगा और अंतरिक्ष
में चक्कर काट रहे मुख्य यान से जु़ड़ेगा। इसके बाद मुख्य अंतरिक्ष यान चंद्रमा की सतह के सैम्पल को एक कैप्सूल में रखेगा और फिर उसे पृथ्वी के लिए रवाना कर देगा।
इस पूरे मिशन में 20 दिन से ज्यादा का समय लग सकता है। इस मिशन में लांग मार्च-5 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है।
यह रॉकेट तरल केरोसिन और लिक्विड ऑक्सीजन की मदद से चलता है।
- श्रुति अग्रवाल
यह भी पढें-राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, जानिए क्यों मनाया जाता है ये दिन