पौड़ी। उत्तराखंड में पौड़ी जिले के तहसील बीरोंखाल में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के कारण कई जगह मलबा आ गया जिससे सड़क बंद हो गयी। यहां तक कि स्टेट हाईवे पर 30 मीटर सड़क भी वॉशआउट हो गयी।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान जिला आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सुखई और फरसाडी गांव का प्रभावित होना बताया गया है। स्टेट हाईवे पर संख्या 32 के किलोमीटर 110 पर 30 मीटर सड़क वॉशआउट हो गई है। इसके अलावा किलोमीटर 9 से 11 के बीच तीन से चार जगह पर मलबा सड़क पर आ गया है।
जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा को तत्काल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना होने को कहा है। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक तौर पर प्रभावित बताए जा रहे सुखई और फरसाडी गांवों में आवश्यकता अनुसार प्राथमिक विद्यालयों या पंचायत घरों में ठहरने की व्यवस्था की जाए।
डीएम ने फूड पैकेट, पेयजल व्यवस्था और डॉक्टर की एक टीम को रवाना करने के निर्देश दिए हैं। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने तहसील बीरोंखाल में तत्काल एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम स्टैबलिश करने के निर्देश दिए हैं।