
उत्तराखंड में आज से किसानों के लिए तीन लाख का मुक्त ऋण ब्याज वितरण शुरु होगा।
CM Trivendra Singh Rawat आज रेसकोर्स स्थित बन्नु स्कूल परिसर में इस योजना
का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत 25 हजार किसानों को खेती किसानी के साथ
मत्स्य पालन, जड़ी बूटी, मुर्गी पालन, मौन पालन के लिए ऋण दिया जाएगा। प्रदेश में 100
स्थनों पर एक साथ ऋण वितरण किया जाएगा। जिसमें CM Trivendra Singh Rawat
वर्चुवल माध्यम से कार्यक्रम में लोगों से संवाद करेंगे।
CM Trivendra Singh Rawat ने कहा कि किसानों से जो वायदे किये थे। सरकार उन्हें
पूरा कर रही है। साथ ही प्रदेश के किसानों ने सरकार की अपेक्षाओं को भी पूरा किया है।
2017 में सरकार ने किसानों को दो प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये का ऋण दिया था।
जिसमें सरकार ने यह भी कहा था कि योजना के अच्छे परिणाम सामने आने पर सरकार
किसानों को मुक्त ऋण ब्याज देने का फैसला लेगी। जिसमें किसानों ने अच्छा काम किया ।
और अब सरकार किसानों को तीन लाख रुपये और समूह को पांच लाख रुपये का ब्याज
मुक्त ऋण देगी।
किरन
यह भी पढ़ें-आप के निशाने पर भाजपा और कांग्रेस, आंदोलन तोड़ने का लगाया आरोप