उत्तरप्रदेश की CM Yogi सरकार ने जनता को जमीनों के मामलों में बड़ी राहत दी है।
सरकार ने जमीन के मामले में धोखाधड़ी रोकने के साथ ही भू माफिया पर शिकंजा
कसने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी जारी करने का फैसला लिया है।
जिसके लिए राजस्व विभाग ने कमर कस ली है।
CM Yogi के निर्देश पर प्रदेश में जमीनों को लेकर बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों पर अब
अंकुश लगेगा। राजस्व विभाग कृषि, आवासीय व व्यसायिक भूमि को चिह्नित कर
यूनीक आइडी नंबर जारी कर रहा है।
इससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे एक क्लिक कर जमीन का पूरा ब्यूरो जान सकता है।
यूनीक आइडी कोड की मदद से विवादित भूखंडो के फर्जी बेनामों पर रोक लगाई
जा सकेगी। CM Yogi ने कहा प्रदेश भर में इस योजना को लागू किया जा रहा है।
ज्यादातर जिलों में इस पर काम शुरु किया गया है।
राजस्व गांवों में अवस्थित भूखंडो के लिए यूनीक निर्धारण और वादग्रस्त भूखंडों का
राजस्व न्यायलय कम्प्यूटरीकरण प्रबंध में अंकन करने का काम किया जा रहा है।
इस योजना में पुराने मालिक के साथ नये मालिक का नाम भी दर्ज होगा।
किरन
यह भी पढ़ें-Tunnel के अंदर फंसे 12 मजदूर और कर्मचारियों ने मौत को मात दी