Congress ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
चुनाव से पहले किस तरह से पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा इसके लिए Congress ने
कमेटी बनाई। चुनाव से पहले जनता को अपने साथ जोड़ने के लिए मनीष खंडूरी
ने अपने नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। प्रोग्राम के इंप्लीमेंटेशन कमिटी
में गरिमा दसौनी, मथुरा दत्त जोशी, प्रदीप तिवारी, सुमित हृदेश समेत और भी
9 नेताओं को जगह दी गई है।
मनीष खंडूरी 2019 में गढ़वाल सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं
इसीलिए उनको यह जिम्मेदारी दी गई है।
सभी प्रभारी जिला विधानसभा क्षेत्र के काम में जुट गए हैं।
उत्तराखंड में 2022 के चुनाव Congress के लिए इम्तिहान रहेगा।
यह चुनाव नए प्रभारी देवेंद्र यादव के प्रदर्शन का टेस्ट भी है।
कैसे हो रही हैं तैयारी
यादव ने प्रदेश जिला और विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को काम में
लगा दिया है। प्रभारी देवेंद्र आने वाले समय में खुद जिलों का दौरा करेंगे।
उससे पहले बूथ में क्या हो रहा है, उसका भी जायजा लिया जाएगी साथ ही
उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिव एक साथ जुटेगें।
तीन महीने पहले ही Congress के नए प्रभारी देवेंद्र यादव ने बता दिया है
कि पार्टी में वही रहेगा जो काम करेगा। क्योंकि मामला केवल कार्यकर्ता
को जगाने का नहीं है बल्कि 2022 में कुर्सी पाने का भी है।
2022 में होने वाले चुनाव से पहले ही मनीष को कांग्रेस प्रोग्राम कमेटी का
अध्यक्ष बनाया है। मनीष खंडूरी उत्तराखंड के पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के बेटे हैं।
गढ़वाल में कांग्रेस का ओर कोई चेहरा नहीं है।
इसीलिए Congress मनीष के जरिए एक तरफ से बीजेपी को व्याकुल करने के साथ
दूसरी तरफ उनको स्थापित भी करना चाहती हैं।
-सागरीका
यह भी पढ़ें-Corona Cases से जर्मनी में काबू पाने के लिए, हवाई यात्रा बैन