उतराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार दिसंबर अंत तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी में टिकट के दावेदारों को लेकर दो सर्वे पूरे किए जा चुके हैं। सर्वे के आधार पर दावेदारों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखे जाएंगे। वहीं, देर शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस के पूर्व महासचिव व महाराष्ट्र के वरिष्ठ पार्टी नेता अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन कर दिया।
अविनाश पांडेय वर्ष 2017 के चुनाव में भी उत्तराखंड के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य थे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है। जन मुद्दों को उठाने से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्त्ताओं को जोड़ने की कवायद जोरों पर है। इसके साथ ही कांग्रेस इस बार जिताऊ चेहरों पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कांग्रेस लगातार सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे करवा रही है।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी इस बात का आकलन कर रही है कि जो भी दावेदार हैं, वे पार्टी के प्रति कितने समर्पित हैं। पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों में उनकी भूमिका और जनता में पकड़ कैसी है।