देश में लगातार बढ़ रही मंहगाई ने पहले ही आम आदमी की कमर तोड़ के रखी है, जो अब टमाटर के दामों में आई उछाल ने जनता को एक और झटका दे दिया है। क्योंकि टमाटर के दामों लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है। टमाटर के दामों लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण गृहणियों का बजट बिगाड़ के रख दिया है। क्योंकि अब टमाटर के बढ़ते दामों के चलते गृहणियां टमाटर की खरीरदारी अब बहुत कम मात्रा में कर रही हैं। वहीं सितंबर के अंत में टमाटर के दाम 30 से 40 रुपये किलो थे, और अक्टूबर में 50 पहुंचे और लगातार दामों में बढ़ोतरी होते-होते अब 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये हैं।
यह भी पढ़ें-http://मद्रास हाई कोर्ट ने अन्नाद्रमुक सरकार के आदेश को किया रद्द
लगातार हो रही बढ़ोतरी का मुख्य कारण दक्षिण भारत में हो रही भारी बारिश बताया जा रहा है क्योंकि ज्यादातर टमाटर की सप्लाई वहीं से की जाती है। और भारी के चलते वहां की सारी खेती बरबाद हो चुकी है, इसलिए टमाटर के दामों उछाल आई हुई है। इसका दूसरा बड़ा कारण यह भी है, कि शादियों का सीजन चल रहा है, तो टमाटर की मांग ज्यादा की जा रही है, तो इसलिए भी टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।
आरती