HNN Shortsक्राइमराष्ट्रीयहोम

प्रेम प्रसंग के चलते रचा पत्नी कि हत्या का षड्यंत्र

पुलिस को नवीन के बयानों पर संदेह था

बात दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित शेख सराय कि है जहां महिला के चाकू गोदकर हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है, उसके पति ने ही किसी को पैसे देकर हत्या करवाई थी। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार शाम को शेख सराय के एक अस्पताल से महिला की हत्या की खबर मिली थी, पुलिस के वहां पहुंचने पर मृतका रीना का पति नवीन कुमार गुलइया मिला। नवीन का कहना था कि उसका केबल का करोबार है, उसके परिवार में पत्नी रीना व 10 साल का बेटा है। वारदात के समय दोपहर करीब 2:30 बजे वह डिफेंस कालोनी में बेटे को डॉक्टर के पास ले गया था, उसके बाद वह बेटे के साथ शौपिंग कर उसे कटिंग कराने के लिए सैलून पर छोड़कर अपने कर्मचारी नरहरि उर्फ हरि को बेटे को घर छोड़ने का कह कर अपने दफ्तर कालकाजी आ गया। शाम को 4:45 बजे हरि जब बेटे को घर आया तो उसने घर पर रीना कि खून से लथपथ लाश देखी। नवीन जल्दी से घर पहुंचा और पत्नी को अस्पताल ले आया, वहां उसे मृत घोषत कर दिया। इस हत्या के मामले को दर्ज कर पुलिस को छानबीन के दौरान नवीन बयानों पर संदेह हुआ, उनके सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि रीना के घर से तीन लड़के निकलकर बाइक पर सवार होकर पंपोश एंक्लेव, कालकाजी जाते नज़र आए। नवीन कि सीडीआर रिपोर्ट में एक नंबर पर लगातार बातचीत का पता चला, जांच के अनुसार वह नंबर भारती नामक युवती का है जो गोंविदपुरी कि निवासी है। पुलिस हिरासत में गुलइया के मोबइल जांच में व्हट्सएप पर राहुल नामक युवक से बातचीत का पता चला जो ट्रांसिट कैंप, गोविंदपुरी का रहने वाला था।

पुलिस को दो आरोपीयों कि तलाश है

पूछताछ में गुलइया ने हत्या की बात कबूली, कि डेढ़ साल पहले इंस्टग्राम के माध्यम से भारती से उसकी दोस्ती और दोनों का मिलना-जुलना बढ़ गया इस बात का उसकी पत्नी के पता चलते ही उसने इसका विरोध किया। अपनी पत्नी के शक करने की आदत और झगड़ो से परेशान होकर उसने मर्डर प्लैन किया। उसने सुनील उर्फ लल्ला के जरिये राहुल को यह कार्य 5 लाख रुपये में सौंपा, 2500 रूपये एडवांस और फ्लैट कि चाबी दी, प्लैन के अनुसार वह अपने बेटे के साथ बाहर चला गया तभी राहुल ने अपने साथी सोनू और चंदू के साथ रीना के घर पहुंचकर उसे 16-17 बार चाकू मारकर इस घटना को अंजाम दिया। राहुल और सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है। खोज में किल्लर को देने के लिए 50,000 रुपये, चाकू और बाईक बरामद की गई और पुलिस सुनिल और चंदु को तलाश रही है। अंजली  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button