उत्तराखंड में चंपावत के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप यादव की आज कोरोना रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है ।
उनके संक्रमित होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सीआरपी डॉ. आरपी खंडूरी ने नोडल अधिकारी के संपर्क आने वाले लोगों से परीक्षण की अपील की है।
उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है।
देहरादून समेत पांच जिलों में सड़क मार्ग से वैन के भेज दी गई है।
क्षेत्रीय कोल्ड स्टोरेज से राज्य के अन्य जिलों में कोरोना पहुंचाई जाएगी।
स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने बताया की पहले चरण में 50 हजार हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
केंद्र की निर्देशो के अनुसार जिन हेल्थ वर्करो को वैक्सीन दी जाएगी।
उन्हे चार सप्ताहो के अंदर दूसरी डोज लगानी जरुरी है। वैक्सीन
के दो डोज के हिसाब से प्रदेश में 50 हजार वर्करों को पहले चरण में टीका लगेगा।
वैकसीन लगाना हेल्थ वर्कर की इच्छा पर निर्भर है। इसके लिए उन पर कोई दबाव नही बनाया जाएगा।
-किरन
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का विवादित बयान, बाल संरक्षण आयोग ने भेजा नोटिस