प्रकाश पर्व से पहले सिख तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित श्री गुरु नानक देव जी कॉरिडोर खोले जा रहे हैं। इसका एलान मंगलवार को केंद्र सरकार के द्वारा किया गया 17 नवंबर से करतारपुर साहिब के कॉरिडोर सिख तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिये जाएंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की श्रध्दा को बताता है ।
यह भी पढ़े-
डोमिनगढ़-कुसुम्ही की तीसरी रेल लाइन अगले साल दिसंबर तक होगी पूरी
19 नवंबर को मनाया जाएगा प्रकाश पर्व कोरोना महामारी के चलते कॉरिडोर के द्वार करीब डेढ़ साल पहले बंद कर दिये गये थे जो अब 17 नवंबर को खोले जाएगें पंजाब की भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि पहले करतार पुर गुरुद्वारा भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस सरकार की कुछ गलत नीतियों की वजह से यह गुरु द्वारा पाकिस्तान के पास चला गया, बताया जाता हैकि कांग्रेस सरकार ने इस पर कोई कार्यवाई नहीं की और वर्ष 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई तो सरकार ने उस ओर प्रयास शुरु किया।