सोमवार की सुबह चंपावत जिले में ललुवापानी रोड पर स्थित उधान विभाग की नर्सरी समीप एक गुलदार का शव वहा पर मृत मिला, बताया गया कि वहा पर सुबह घूमने के लिए आए लोगों ने वह तेंदुए का शव देखा गया, बाद में लोगों ने जानकारी वन विभाग को दी। वहा पर आए हुए लोगों का कहना यह था कि किसी वाहन के चपेट में आने से उस तेंदुए की मौत हो गई थी बताया गया
कि शव पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम वहा पर पहुंची और वन विभाग की टीम ने उस शव को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के हिसाब से बताया गया कि उस तेंदुए की उम्र दो से सवा दो महीने की थी उनका कहना ये भी था कि ऐसा लग रहा है किसी वाहन से टक्कर लगने से ही उस तेंदुए की मौंत हो रखी है, वन विभाग का कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का पता चलेगा।
शिवानी चौधरी