देनें के लिए महापौर रामपाल सिंह व नगर आयुक्त रिंकू नेगी ने एक प्रेस कांफ्रेंस का
आयोजन किया ।
रुद्रपुर में जीवनदायिनी कही जाने वाली नदी का अस्तित्व प्लाष्टिक व प्रदूषण के
कारण खतरे में है। नगर निगम ने Kalyani River के स्वच्छता कार्य को पायलेट
प्रोजेक्ट बनाया है। जिसके लिए विभिन्न चरणों में नदी के पानी को स्वच्छ बनाने
का कोर्य किया जाना है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान रामपाल सिंह ने बताया कि
प्रारंभिक स्तर पर Kalyani River के पास धोबी घाट पर 100 मीटर का पैच
बनाकर सफाई का कार्य सोमवार यानी आज से शुरु किया जाएगा। साथ ही
नमामि गंगे के तहत पेयजल निगम की ओर से डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है।
किरन
यह भी पढ़ें-Delhi-Meerut एक्सप्रेसवे पर आवागमन बन्द, आनंद बिहार में लगा जाम