
देहरादून में आज परेड ग्राउड में किसान रैली निकाली जाएगी।
जिसको देखते हुए देहरादून की यातायात पुलिस ने नया रुट तैयार किया है।
जिसके तहत आज कई रुट डायवर्ट रहेंगे।
साथ ही देहरादून के परेड ग्रांउड में आने वाली बसों के अलग रुट निर्धारित किए गए हैं।
देहरादून के यातायात पुलिस राजीव रावत ने कहा कि इसके लिए बैरियर और पार्किंग प्वाइंट भी निर्धारित किए गए हैं।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग करें। ताकि शहर की स्थिति बिगड़ने से रोका जा सके।
रैली में पहुंचने वाले लोगों के लिए पार्किंग
डूंगा हाऊस, रेंजर्स ग्राउंड, फॉरेस्ट ग्राउंड, नगर निगम पार्किंग,
एसएसपी कार्यालय पार्किंग, जीटीएम पार्किंग, पुराना बस अड्डा, मंगला देवी पार्किंग।
देहरादून में बैरियर व्यवस्था
देहरादून में बैरियर की व्यवस्था सर्वे चौक , मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक , पैसिफिक तिराहा,
रोजगार तिराहा, कनक चौक, तनेजा ऑप्टिकल कट, लैंसडाउन चौक, कॉन्वेंट तिराहा में की गई है।
आज के लिए निर्धारित रुट
रिस्पना से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रुट
रिस्पना-धर्मपुर चौक,धर्मपुर चौक-अग्रवाल बेकरीस आराघर टी-जंक्शन, अग्रवाल बेकरीस आराघर टी-जंक्शन,
आराघर-क्रास रोड, क्रास रोड -बुद्धा चौक पर ड्रॉप कर रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्किंग।
थानो रोड से परेड ग्राउंड आने वाले बसों के लिए रुट
6 नंबर पुलिया-फव्वारा चौक, फव्वारा चौक-अग्रवाल बेकरी,अग्रवाल बेकरी-आराघर टी-जंक्शन,
आराघर टी-जंक्शन-आराघर,आराघर-ईसी रोड, ईसी रोड-सर्वे चौक पर ड्रॉप कर मंगला देवी ग्राउंड में पार्क होंगी।
चकराता रोड की ओर से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रुट
बल्लुपुर चौक-किशननगर चौक, किशननगर चौक-घंटाघर,
घंटाघर-दर्शनलाल चौक पर ड्राप कर रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगी।
आशारोड़ी से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रुट
आईएसबीटी-लालपुल,लालपुल-सहारनपुर चौक,सहारनपुर चौक-प्रिंस चौक,
प्रिंस चौक-तहसील चौक, तहसील चौक-दर्शनलाल चौक पर ड्राप कर रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगी।
राजपुर रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रुट
राजपुर रोड-बेनी बाजार, बेनी बाजार-सर्वे चौक पर ड्राप कर मंगला देवी ग्राउंड में पार्क होंगी।
विक्रमों के लिए रुट व्यवस्था
-02 नबंर रुट के लिए रायपुर रुट के विक्रम को सर्वे चौक से वापस भेजा जाऐगा।
-03 नबंर रुट के लिए धर्मपुर रुट के विक्रम को तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे।
-05-08 नबंर रुट के लिए आईएसबीटी के विक्रम को रेलवे गेट से वापस भेजा जाएगा।
-प्रेमनगर रुट के विक्रम को प्रभात कट से वापस भेज दिया जाएगा।
सिटी बसों के लिए रुट व्यवस्था
– ISBT से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस को दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी।
-रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बस को सर्वे चौक से क्रॉस रोड से बुद्धा चौक दर्शन लाल चौक से घंटाघर से होते हुए प्रेमनगर की ओर जाना पड़ेगा।
-प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़ें-KBC 12 : 1 करोड़ के सवाल पर शिवम राजपूत ने छोड़ा शो