प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक बस सेवा की नई सौगात देने जा रही है।
इन बसों का संचालन इस सप्ताह से होगा। बीते दिन हुई देहरादून
स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक में यह फैसला लिया गया।
इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने निर्देश देते हुए कहा कि बस
सेवा की सुविधा सबसे पहले महिलाओं को दी जाएगी।
सीईओ देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून में
इलेक्ट्रिक बस परियोजना इस हफ्ते से शुरू की जानी है जिसके लिए प्रोटो बस जल्द देहरादून आ जाएगी।
मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रोटो बस केवल महिलाओं के लिए चलायी जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर तेजी से कार्य हो रहा है जिससे यह और बेहतर रुप ले सके।
वहीं देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है
और देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा कई कार्य पूर्ण भी किए जा चुके हैं।
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सड़कों को स्मार्ट बनाया जा रहा है जिसमें डक्ट का कार्य पूरा होने के बाद ही ब्लैक टॉपिंग का कार्य शुरु किया जाएगा।
शहर के तीन सरकारी स्कूलों को भी स्मार्ट स्कूल बनाया गया है।
स्मार्ट रोड निर्माण इकाई द्वारा 80 प्रतिशत सीवर लाइन और 620 मीटर मल्टी यूटीलिटी डक्ट बिछाने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है।
यह भी पढें- खारास्त्रोत में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप