
सूरत के पालिका चुनाव मे 27 सीट जीत कर आम आदमी पार्टी मे खुशी की लहर है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवल सूरत पहुंच कर वहा पार्टी के नवनिर्वाचित
जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो तथा
जनपथ का भी आयोजन करेंगे। सूरत के पालिका चुनाव की 120 सीटो मे से जहा
भाजपा ने 93 सीटस हासिल की वही आप ने(आम आदमी पार्टी) 7 सीट
हासिल कर के विपक्ष की सीट हथिया ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह सूरत पहुंच गए है वहा शेरपुर मे उनका
भव्य स्वागत करा गया। आज करीब दोपहर 3:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री
सूरत के वराछा क्षेत्र से मिनी बाजार मानगढ़ चौक से एक रोड शो शुरू करेंगे।
ये रोड शो कारगिल चौक, योगी चौक, सिमड़ा नाका सरथाणा से होते हुए
जकात नाका पहुंचेगा। वहा शाम को एक जनसभा होगी
जिसमे केजरीवाल गुजरात के लोगों को संबोधित करेंगे.
-शिवानी माजिला