दिल्ली सरकार ने कोविड के मरीजों के लिए रिजर्व बेड की संख्या कम करने के आदेश दे दिए हैं।
दिल्ली सराकर ने कल 2 ऑर्डर जारी किए जिसमें पहले सराकरी हॉस्पिटल में बेड लिमिटेड करने
का ऑर्डर दिया और शाम होने तक प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कोविड रिर्जव बेड कम करने के आदेश दे दिए।
108 प्राइवेट और 7 सरकारी हॉस्पिटल कोविड को लॆकर आदेश
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरूवार को ही कोविड रिर्जव बेड को लिमिटेड करने का बयान दिया था
जिसके कुछ ही घंटों बाद सरकार ने इसके आदेश भी जारी कर दिए।
दिल्ली सरकार ने 108 प्राइवेट हॉस्पिटल और 7 सरकारी हॉस्पिटल को बेड
की संख्या कम करने को कहा जिसके बाद लगभग 14000 बेड कम हो जाएंगे।
हैल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा ‘कोविड-19 के लिए जरूरी बेड की संख्या में गिरावट आई है।
अभी लगभग 85 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं।
इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि जो भी हॉस्पिटल पूरी तरह से कोविड मरीजों के लिए रिर्जव कर दिए थे
उन्हें अब केवल आंशिक रूप से कोविड के लिए रिर्जव किया जाएगा।’
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-Deepika Padukone ने नए साल पर डिलीट किए अपने सारे सोशल मीडिया पोस्ट