सबसे ज्यादा केस राजधानी दिल्ली में देखने को मिले है
देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस राजधानी दिल्ली में देखने को मिले हैं।
जिसे देखते हुए अब कोरोना के टीके का तीसरे चरण का परीक्षण भी शुरु हो गया है।
कोरोना टीके का पहला और दूसरे चरण का परीक्षण दिल्ली एम्स में हुआ था।
आज कोरोना से छुटकारा पाने के लिए कोरोना के तीसरे टीके का परीक्षण दिल्ली के अस्पातल में शुरु हो गया है।
तीसरे चरण का परीक्षण दिल्ली के एम्स के अलावा जीटीबी अस्पातल में होगा जिसमें करीब 4000 लोगों को टीके की डोज दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण का डोज देना शुरू हो चुका है।
इस चरण में स्वस्थ लोगों के साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय,
किडनी और लिवर रोगों से ग्रस्त मरीजों को भी शामिल किया गया है।
कोरोना टीके का अंतिम चरण
कोरोना टीके का अंतिम चरण होने के कारण टीके पर बहुपरीक्षण किया जा रहा है,
ताकि बाजार में टीका उपलब्ध होने के बाद किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों से बचा जा सके।
जीटीबी में दो-तीन दिन में कोरोना के वैक्सीन के तीसरे चरण के टीके का डोज लोगों को दिया जाएगा।
जीटीबी अस्पताल में टीके के तीसरे चरण का परीक्षण
जानकारी के मुताबिक यहां दो से तीन दिन में टीके की डोज देनी शुरू हो जाएगी।
इसके लिए पंजीयन भी किया जा रहा है। अभी तक पहला और दूसरे चरण का परीक्षण दिल्ली एम्स में हुआ था,
लेकिन तीसरे परीक्षण के लिए उनके अस्पताल को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जीटीबी अस्पातल में इससे पहले कोरोना के कई मरीज सही हो चुके हैं लेकिन कोरोना की मृत्युदर भी अधिक है।
बता दें कि अस्पतालों में भर्ती होने के 72 घंटे के बीच सबसे ज्यादा मौतें सफदरजंग, आरएमएल और जीटीबी अस्पताल में हुई हैं।
डॉक्टरों को उम्मीद है कि कोरोना के टीके का तीसरा चरण भी 90% सफल रहेगा।
यह भी पढें- बर्फ से ढका हर्षिल, बर्फबारी का सैलानी उठा रहे लुत्फ