उत्तराखंडहोम

कुमाऊं विवि में छात्रसंघ चुनाव को लेकर धरना प्रदर्शन

कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव घोषित करने को लेकर छात्रों द्वारा मांग की जा रही है। छात्र लगातार चुनाव कराने की जिद पकड़े बैठे है। चुनावों की मांग को लेकर गुरुवार को महाविद्यालय में प्रशासनिक भवन के सामने छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन व नारेबाजी शुरु कर दी गयी थी। धरने के समय छात्रों की डीएसबी परिसर निदेशक, अधिष्ठता छात्र कल्याण और प्राक्टर के साथ बोल-बाला हो गया। छात्रों द्वारा तीन दिवसीय मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी परिसर को दी गई छात्रों के धरने की बात सुन कुलपति द्वारा परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, डीएसडब्ल्यू , पाक्टर प्रो. नीता बोरा शर्मा को निर्देश देने पर वहां पहुंचे और छात्रों को कहा कि छात्रसंघ निर्मात्री समिति द्वारा बैठक करके राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। निर्मात्री समिति ने तय किया कि सरकार के निर्देशानुसार ही चुनाव कराए जाएंगे, साथ ही कहा कि कोविड के चलते किसी भी विवि में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाए। विवि में अभी शाम की कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। यह भी पढ़ें-  नदी संरक्षण में शहरों ने उठाया एक अहम कदम परिसर निदेशक प्रो. जोशी के निवेदन करने पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. एससीएस बिष्ट भी मौके पर विवि पहुंचे व छात्रो को भरोसा दिलाया कि दस दिसंबर तक सभी रिजर्ट घोषित हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button