यूपी मे विधानसभा चुनाव 2022 से पहले जिस तरह प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ रही हैं चुनावों के मद्देनजर देखते हुए पुलिस ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में रैलियों और सभाओं के दौरान आत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मजबूत सुरक्षा घेरा-बंदी बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है।
डीजीपी मुकुल गोयल ने बुधवार को समीक्षा बैठक में पुलिसकर्मियों के बाडीवार्न कैमरे का अत्यधिक उपयोग करने का निर्देश दिया। कहा कि ड्रोन कैमरों का उपयोग बढ़ाया जाए। डीजीपी ने इसके अलावा पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति व उनके प्रशिक्षण को लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय में एडीजी लाजिस्टिक, एडीजी कानून व्यवस्था, पुलिस आयुक्त लखनऊ, एडीजी यातायात व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें- ऊधमसिंह नगर दौरे पर मुख्यमंत्री ने जिले को दी कई सौगात
डीजीपी ने कहा कि यातायात, कानून-व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी बाडीवार्न कैमरों का अधिक से अधिक उपयोग करें। इसके लिए एसओपी का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
शिवानी चौधरी