
सिडनी फेसबुक और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच न्यूज कंटेंट शेयरिंग
को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार को खत्म हो गया ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ऑस्ट्रेलिया के नए कानून का पालन करने को तैयार हो गया है।
इस कानून को लेकर ही सरकार से उसका विवाद पिछले हफ्ते शुरू हुआ था।
इसके बाद फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पेज बंद कर दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने फेसबुक के सामने से झुकने से इंकार कर दिया था।
उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस विषय में मदद मांगी थी।
पेज री-स्टोर किए जाएंगे
ऑस्ट्रेलियाई सरकार से डील फाइनल होने के बाद फेसबुक ने एक बयान में कहा-
आने वाले दिनों में हम न्यूज कंटेंट वाले पेज री-स्टोर कर देंगे।
बैन खत्म हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा- फेसबुक से समझौता हो गया है।
नए कानून के जरूरी मुद्दों पर वे हमारी शर्तें मानने को तैयार हो गए हैं।
फेसबुक ऑस्ट्रेलिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विल एस्टन ने कहा- हमने कुछ बदलाव किए हैं।
अब कंपनी ऑस्ट्रेलिया में लोगों और पत्रकारिता के हित में इन्वेस्टमेंट जारी रखेगी।
इस डील के मायने ये हैं कि अब फेसबुक और गूगल
जैसी कंपनियों को लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स इस्तेमाल करने के लिए फिक्स्ड रकम चुकानी होगी।
नुपूर पुण्डीर
यह भी पढ़े- इंडिया vs इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट कल से