दून मेडिकल कॉलेज
उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं।
मेडिकल कॉलेज की एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें अव्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आ रही है।
वीडियो में एक व्यक्ति मरीज को कंधे पर उठाकर ले जाता दिख रहा है, जिससे पता चलता है कि अस्पातल में स्ट्रेचर जैसी बुनियादी सुविधा का भारी अकाल है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
लोगों ने विभाग और सरकार पर कई सवाल उठाए हैं।
जानकारी के मुताबिक दून मेडिकल कॉलेज में जब मरीज पहुंचा तो उसका काफी देर बाद इलाज शुरू हुआ।
मरीज के अस्पताल पहुंचते ही कुछ समय के लिए वह अफरा-तफरी मच गयी कि कहीं वह कोरोना पॉजिटिव तो नहीं है।
दून अस्पताल की खस्ताहाल व्यवस्था ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है।
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का ऐसा हाल है तो दूर पहाड़ो में स्थित अस्पातालों का क्या हाल होगा।
मरीज को कंधे पर उठाकर ले गया लैब तक
जानकारी के मुताबिक मरीज दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के किसी कर्मचारी का परिचित था।
दुर्घटना में चोट आने के बाद उनको अस्पताल लाया गया था।
इस दौरान त्वचा रोग विशेषज्ञ ने उन्हें फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी (एफएनएसी) कराने को कहा।
इस जांच के लिए सैंपल ब्लड बैंक के ऊपर वाली मंजिल पर स्थित लैब में देना होता है।
यहां पहुंचने के लिए लिफ्ट या रैंप की व्यवस्था नहीं है।
जानकारी के अनुसार जब व्यक्ति मरीज को कंधे पर ले जा रहा था, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर एनएस खत्री ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढें- अक्षय कुमार निर्मित दुर्गामती का ट्रेलर हुआ रिलीज