
कल राज्यसभा में भाषण के दौरान मोदी ने कहा “मोदी है, मौका लीजिए”। यह वन
लाइनर लोगों के बीच खासी चर्चा में आ गया है।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी द्वारा कई मौकों पर दिए गए भाषणों में
वन लाइनर काफी हिट हुए और कुछ ने तो चुनावी नारा भी बन गए थे।पहले मोदी द्वारा
दिया गया ‘अच्छे दिन आएंगे’, भी बहुत चला साथ ही ‘सबका साथ, सबका विकास’ भी
लोगों की जुबान पर रहा।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारा भी काफी फैमस हुआ।
हालांकि यह नारा पार्टी ने दिया था साथ ही “अबकी बार मोदी सरकार” की गूंज भी
जमकर हुई थी। मोदी ने बीते चुनाव के पहले मैं भी चौकीदार का नारा दिया जो पूरे
देश में चर्चित रहा। भाजपा द्वारा दिया गया, ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ की गूंज भी रही।
खास बात यह कि यह नारे सोशल मीडिया के साथ आम जनता में भी लोकप्रिय हुए।
कल राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते
हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आखिर में विपक्षी दलों पर चुटकी ली और कहा कि कोरोना
काल में उनको यहां पर मोदी पर बरसने का मौका मिला, उसे आगे बढ़ाइए।
इससे उनको खुशी व शांति मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ दिया
कि- ‘मोदी है, मौका लीजिए’।
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-FSSAI ने ऑनलाइन खाद पदार्थों की बिक्री पर लगाई रोक