HNN Shortsउत्तराखंडहोम

हाथियों ने फैलाई दहशत,वन विभाग ने दिया हाई अलर्ट

कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज के जंगल से हाथियों का दल लगातार आबादी की तरफ आ धमक रहा है। किसी भी समय अचानक हाथियों के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मौजूदा समय में चल रही धान की कटाई के दौरान खेतों में काम कर रहे ग्रामीण हाथियों के हमले को लेकर भयभीत हैं। उधर, वन विभाग ने हाथियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से जंगल की सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों की लगातार चल रही चहलकदमी से ग्रामीण परेशान हैं। बताते चलें मौजूदा समय में धान की कटाई का काम चल रहा है। जिसके चलते अधिकतर ग्रामीण दिन रात खेतों में काम में जुटे हुए हैं। यह भी पढ़ें-शिवसेना विधायक को एक युवक ने किया ब्लैकमेल धर्मावाला निवासी जगबीर सिंह, राजबीर सिंह, फुरकान अली, अब्दल हकीम का कहना है कि धर्मावाला से लेकर प्रतीतपुर, बद्रीपुर, आदुवाला, मटक माजरी, कुंजाग्रांट आदि क्षेत्रों में हाथी बार-बार दिखाई दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button