
हरिद्वार कुंभ मेला 2021 में उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया है
कि गर्भवती,धात्री महिला और गंभीर बिमारी वाले लोगों को छोड़कर जो अधिकारी
और कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवा रहे है उन्हें कुंभ मेले में नहीं रखा जाएगा
और उनको वहा से दूसरी जगह भेंज दिया जाएगा। बीते गुरुवार को मुख्य
सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए बैठक हुई थी
जिसके दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी हरिद्वार को कुंभ ड्यूटी में लगे
कर्मचारियों का सही तरीके से वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए और कहा कि
अगर कोई कर्मचारी वैक्सीनेशन कराने से इन्कार करता है तो उसके खिलाफ
सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होनें यह भी कहा कि पूरे देश से कुंभ में आने
वाले लोगों की जिंदगी के साथ किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लिया जा
सकता और अनेक राज्यों से आने वाली पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों के
कर्मचारियों का भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित किया जाए।
बताया जा रहा है कि 15 मार्च तक उत्तर प्रदेश से भी 100 चिकित्सक एवं
148 पैरामेडिकल स्टाफ हरिद्वार पहुंच जाएगा और उनके रहने का इंतजाम
आस-पास के अस्पतालों में किया जाएगा। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित
नेगी, प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय एवं महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य
अमिता उप्रेती के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी और वीडियो काफ्रेंसिंग
के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी भी उपस्थित थे।
-मानवी कुकशाल
यह भी पढ़े- हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी