औद्योगिक विकास राज्यमंत्री डॉ धर्मवीर प्रजापति की सकारात्मक पहल की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। यूपी के सीएम योगी के मंत्री ने बीड़ा उठाया है कि दीपावली की शाम तक शहर के हर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार के पास वो मिठाई और दीपक व गणेश लक्ष्मी पहुंचाएंगे। इसी क्रम में आज उन्होंने रामबाग क्षेत्र से इस अभियान की शुरुआत की।
इसके बाद वहां से सुल्तानगंज पुलिया स्थित बंजारा बस्ती गए और आगे पूरे शहर में घूम कर झोपड़ पट्टी में रहने वाले परिवारों को 21-21 मिट्टी के दीपक एक सरसों की तेल की बोतल के साथ मिठाइयां वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। गिफ्ट मिलने के बाद बंजारा समुदाय की महिलाओं ने कहा कि कोई नेता हमको पहली बार मिठाई देने आया है। उन्होंने यह भी कहा है कि आजतक किसी नेता ने गरीबों के लिए कुछ नहीं सोचा और न ही कुछ दिया। लेकिन मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मिठाई देकर गरीबों लिए भी सोचा। इसके लिए बंजारा समाज की महिलाओं ने उनका धन्यवाद दिया।