
पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने दोनों विद्यार्थियों को बाहर कर दिया है। विश्वविद्यालय की ही एक छात्रा ने सभी के सामने घुटने पर बैठकर छात्र को प्रपोज कर दिया, जिसके बाद छात्र ने छात्रा को गले लगा लिया।
मौके पर मौजूद दूसरे विद्यार्थियों ने उस मौके का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसका अंजाम अब उस कपल को भुगतना पड़ा। इन सब के बाद लाहौर विश्वविद्यालय की विशेष अनुशासन समिति ने शुक्रवार को बैठक कर दोनों विद्यार्थियों को बुलाया था और दोनों ही उस बैठक में अनुपस्थित रहे।
इसके बाद समिति ने छात्र और छात्रा दोनों को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर यूनिवर्सिटी या उसके किसी भी परिसर में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी। इस मामले पर लाहौर विश्वविद्यालय का कहना है कि दोनों विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है।
दोनों को विश्वविद्यालय द्वारा निष्कासित किए जाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। वहीं, पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने विश्वविद्यालय की कार्रवाई को बकवास कहा।
-मानवी कुकशाल
यह भी पढ़े-आरआरआर फिल्म में सीता के इस लुक में नज़र आएगी आलिया