
बॉलीवुड की एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान
का इंतकाल हो गया है। बताया जा रहा है कि उनके पिता का स्व्स्थ्य
काफी समय से खराब चल रहा था जिसके चलते वो पिछले एक हफ्ते
से अस्पताल में भर्ती थे। गौहर के पिता के निधन की खबर उनकी ही
करीबी दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। पिछले
कुछ दिनों से गौहर खान अपने पिता की कई तस्वीरें शेयर कर फैंस से
अपने पिता के लिए दुआ करने की अपील की थी। लेकिन शायद भगवान
को कुछ और ही मंजूर था। गौहर की दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया
पर यह जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर
किया है। इस वीडियो में गौहर अपने पिता और मां के लिए 100 वर्षों की
जिंदगी की कामना कर रही हैं और वहीं कई ऐसी खबसूरत तस्वीरें भी
इस वीडियो में हैं जब गौहर ने अपने पिता के साथ खास पल बिताए था।
-मानवी कुकशाल
यह भी पढ़े-अपनी नई फिल्म तेजस के लिए आर्मी ट्रेनिंग ले रही है कंगना