
एक्ट्रेस दीपीका पादुकोण अपने फैन्स के संपर्क में रहती हैं
और उनसे बातचीत भी करती हैं और कई मौकों पर अपने फैंस
के करीब भी चली जाती हैं,लेकिन कई बार फैंस की ऐसी
हरकत सेलेब्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर देती है। इस बार भी ऐसा ही
कुछ हुआ है दीपिका का एक वीडियो कल ही सामने आया है, जिसमें वह
भीड़ में घिरी हुई नज़र आ रही हैं। उस भीड़ में दीपिका खुद को बुरी तरह
से घिरा देख घबरा गईं थीं। उसी दौरान उनके किसी फैन ने उनके बैग
के साथ छीना-झपटी भी की और वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ये घटना उस समय की है जब दीपिका
अपने शूट को खत्म कर के पास के ही एक रेस्टोरेंट में डिनर के
लिए पहुंचीं थी और जैसे ही उनके फैंस ने उनको रेस्टोरेंट से बाहर
आते हुए देखा तो न सिर्फ पैपराजी और फैंस ने उन्हें घेर लिया। यही
नहीं दीपिका की कार रेस्टोरेंट के बिलकुल सामने खड़ी थी लेकिन
कार तक पहुंचने में उन्हें काफी दिक्कत हुई। और जैसी वो अपनी
कार की तरफ़ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहीं थीं तभी किसी ने भीड़ में
उनका हैंडबैग खींचने की कोशिश की लेकिन दीपिका ने अपना बैग पकड़ लिया।
-मानवी कुकशाल
यह भी पढे़- इटावा मे सपा के भाई की गोली मार कर हत्या