
कांग्रस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने
कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में कृषि कानूनों के खिलाफ
आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राहुल
गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होनें कहा कि ये कानून अगर लागू हो गए तो
किसानों के साथ ही देश के 40 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जायेंगे।
उन्होंने कहा, ‘एक ही कंपनी पूरे देश का अनाज,
फल-सब्जी बेचेगी तो जो लोग अब सब्जी, फल बेचते हैं
तो उनका क्या होगा? छोटे व्यापारियों क्या होगा?
अब किसान को भविष्य दिखने लगा है।
अगर ये कानून लागू हुए तो किसान, छोटा दुकानदार,
मजदूर तो गया। ये लोग बेरोजगार हो जाएंगे।’
राहुल ने तीनों कानूनों का मतलब कुछ इस तरह समझाया
राहुल गांधी ने अपने भाषण में तीनों कानूनों को लेकर कई बातें कहीं।
उन्होनें पहले कानून को लेकर कहा कि अगर
किसान से देश में कोई भी व्यक्ति कितना भी अनलिमिटेड खरीद सकता है,
तो मंडी की क्या जरूरत है, यानी ये कानून मंडी को मारने का कानून है।
दूसरे कानून को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कोई उद्योगपति कितनी भी सब्जी,
अनाज का कितना भी स्टॉक कर सकता है
और वो दाम भी कंट्रोल कर पाएगा जिससे जमाखोरी शुरू हो जाएगी।
तीसरे कानून को लेकर राहुल गांधी ने कहा किस
जब किसान को फसल के सही दाम नहीं मिलेंगे तो वह बड़े
उद्योगति के खिलाफ अदालत में भी नहीं जा सकेगा।
चीन को लेकर सरकार पर निशाना
महापंचायत को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने
चीन के साथ चल रही तनातनी को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा, ‘चीन हजारों किलोमीटर हमारे देश के अंदर आ गया।
हमारे कई जवानों को शहीद किया।
रक्षा मंत्री संसद में कहते हैं कि चीन से समझौता हो गया।
समझौता ये हुआ कि मोदी जी ने हिंदुस्तान की पवित्र जमीन चीन को दे दी।
मोदी जी चीन के सामने खड़े नहीं होंगे, किसानों को मारेंगे।’
-अंशिका गौड़
यह भी पढ़े- कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ फेसबुक डाटा चोरी का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस